भोपालगढ़। भोपालगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय एवं उपखंड मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी संघ भोपालगढ़ द्वारा राजव्यापी आवाह्न पर 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सहायक विकास अधिकारी राम किशोर चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में 12 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई है। इस दौरान रामकिशोर चौधरी, ओम प्रकाश जाखड़, सज्जन दान चारण, रामपाल भाटी सहित कई मौजूद थे।