भोपालगढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में समापन कार्यक्रम के तौर पर “मेरी माटी मेरा देश” ग्राम पंचायत स्तर पर सर्व प्रथम अमृत सरोवर पर शिलाफलकम की स्थापना की गई तथा 75 स्थानीय प्रजाति के पौधो की अमृत वाटिका स्थापित की गई।
ग्राम पंचायत बागोरिया में दो युवा अपने साथ कलश में लाई मिट्टी को वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन कर पंचायत समिति के लिए रवाना किया गया । इस मौके पर सरपंच अर्जुन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामजीवण देवड़ा, कनिष्ठ सहायक गौरीशंकर गिला, विजयसिंह, राकेश सीमार,ओमप्रकाश जाखड़,महिपाल सैन, सीताराम,रामनारायण, गणपत, किशनाराम,एवंमहिलाओं एकत्रित हुए और मंगल गीत गाकर मिट्टी से भरे कलश विदा किए।