28.9 C
Jodhpur

पान की दुकान पर बदमाशों का हमला, दुकानदार घायल, क्षेत्र में दहशत

spot_img

Published:

– देर रात को गोल बिल्डिंग चौराहा पर लगी क्षुब्ध क्षेत्रवासियों की भीड़, पुलिस की समझाइश पर धरने से हटे

नारद जोधपुर। शहर के पॉश इलाके सरदारपुरा गोल बिल्डिंग स्थित एक पान की दुकान पर मंगलवार रात को कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का पता चलने के कुछ ही देर में यहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और चौराहा पर ही धरना देकर आए दिन होने वाली गुंडागर्दी पर भी सख्त कदम नहीं उठाने पर आक्रोश जताया। देर रात्रि करीब 300 से अधिक क्षेत्रवासी चौराहे पर जमा होकर रोड जाम करके बैठ गए।

पुलिस थाने के जाब्ते के वहां पहुंचने पर पता चला कि जिन्होंने हमला किया था, वे इस क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं और आए दिन क्षेत्रवासियों और दुकानदारों पर हमले करते रहते हैं। यहां धरना दे रहे भाजपा पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, मुकेश लोढ़ा सहित अन्य के साथ पुलिस अधिकारियों ने बातचीतकी। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर क्षेत्रवासी धरने से हट गए। लेकिन सरेआम पॉश एरिया में इस तरह के हमले से पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन बदमाशों पर अंकुश लगाकर कानून का राज कायम करना जरूरी है। जब तक ऐसे लोगों में पुलिस का भय नहीं होगा, तब तक वे सरेआम इसी तरह सामान्य लोगों को घायल करते रहेंगे। देर रात यहां पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img