नारद भोपालगढ़। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे शहीद ए करबला इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम-ए-खास शनिवार को मनाया जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार की रात को शाम ए गरीबा कत्ल की रात मनाई गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल के सेहरे व सिरमी पेश कर मन्नतें मांगी। शनिवार को मुहर्रम पर जुलूस दोपहर 1:30 बजे छींपा के बास से रवाना किया गया। जो लौहारों का बास, तेलियों का ग्वाड , व्यापारियों का मोहल्ले होते हुए बस स्टेंड दरगाह पहुंचने के बाद ठंडा किया गया। इस दौरान रास्ते में मुस्लिम समाज की ओर से जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई। लाइसेंसधारक हकीम मोहमद व सत्तार मोहम्मद ने कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, थानाधिकारी एवम मेहमानों का माला एवम साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रसीद खां कुरैशी, बरकत खान, अनवर तेली, यूसुफ राठी, गुलाब नबी छींपा, जाकिर हुसैन, मेहबूब कुरेशी, फारुख चिश्ती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मेहबूब सहित मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहकर सभी मेहमानों का स्वागत किया।
पूरे आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए प्रशिक्षु थानाधिकारी व प्रशिक्षु आईपीएस साईन सी के साथ गिरधारीराम चौधरी, सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार, महिपाल, हैड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल किशन, महिपाल, खींयाराम, भाकर राम, जोगाराम, विनोद सहित जाप्ता मौजूद रहा। बिजली व्यवस्था के लिए कनिष्ठ अभियंता महेश जाटव के नेतृत्व में लाइनमैन ओमप्रकाश, आईदान राम, सुगना राम, नथु सहित टीम मौजूद रही।