भोपालगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला जोधपुर (ग्रामीण) के जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को डांगियावास विद्यालय जोधपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश शर्मा एवं पर्यवेक्षक जानकी जीवन पटेल की देखरेख में संपन्न हुए।इस चुनाव में भरत चौधरी जिला अध्यक्ष, सुभाष बिश्नोई जिला मंत्री एवं रामप्रकाश मुंडेल खांगटा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।शिक्षक नेता कुलदीप गोदारा ने बताया कि मुंडेल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर भोपालगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता निंबाराम डूडी, रामलाल जाखड़, रामपाल रियाड़, विष्णु गोदारा, रामदयाल भडियार, श्रवण डूडी, रामलाल रलिया, सुरेश जोशी, श्रीराम, संजय गोदारा, हरचंद्रराम सियोल, भागीरथ भंनगा,उमाराम सोऊ, बाबूलाल बिजारणिया एवं अनेक शिक्षकों ने मुंडेल को बधाई प्रेषित की।