– कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक कर ली तमाम जानकारी, पुलिस कार्रवाई पर जताया संतोष
नारद जोधपुर। जिले की ओसियां पंचायत समिति के ग्राम चेराई रामनगर में हाल ही में हुए सामूहिक हत्याकांड जैसी भयावह घटना के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप शुक्रवार को जोधपुर पहुंची। यहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में बैठक की। जिसमें कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेंद्रसिंह यादव व अन्य अधिकारियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए सुश्री खोंगडुप ने पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक की गई कार्रवाई को संतोषजनक बताया। कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद वे चेराई के रामनगर स्थित घटना स्थल के लिए रवाना हो गईं। इनके साथ पुलिस के अधिकारी भी होंगे। हालांकि, वहां वे मौका मुआयना के बाद पीड़ित परिवार व अन्य लोगों से भी बातचीत कर सकती हैं।