नारद भोपालगढ़/पीपाड़ सिटी। उपखंड क्षेत्र बावड़ी के कास्टी ग्राम में खेत मे काम कर रहे एक किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेत मे ग्रामीणो का हुजुम उमड़ पड़ा। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणो ने तुरन्त ही बावड़ी अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कास्टी निवासी मुलगिरी पुत्र मोतीगिरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष अपने भाई के साथ ही अपने खेत मे कृषि कार्य कर रहा था इसी दरम्यान उसके उपर आकाशीय बिजली गिर गई घटना के समय उसका भाई भी एकदम नजदीक खड़ा था वो कुछ समझ पाता तब तक मूलगिरी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को लेकर बावड़ी आए तो यहां पर पोस्टमार्टम की सुविधा नही होने से शव के पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर रवाना किया गया।