बोरुंदा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें 30 कैंडिडेट्स का प्रथम वर्ष के लिए चयन प्रक्रिया अपनाई गई। चयन प्रक्रिया में कैंडेट्स की ऊंचाई, वजन, उम्र व शारीरिक दक्षता और मेडिकल दक्षता की जांच की गई। चयनकर्ता में दफेदार नरेंद्र सिंह व भंवर सिंह राठौड़ रहे। इस दौरान एनसीसी के पूर्व कैंडेट्स को एनसीसी ए सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन एकता का पाठ पढ़ाते हुए दफेदार नरेंद्र सिंह ने एनसीसी की विस्तार से जानकारी दी तथा भंवर सिंह राठौड़ ने डील व कैंप की गतिविधियों से अवगत करवाया। एनसीसी के मूल कर्तव्य व लीडरशिप के गुणों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय परीसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सुमन कुमावत, व्याख्याता रामकरण डांगा, व्याख्याता ओमप्रकाश पूनिया व सुनिल पुरोहित सहित कई शिक्षक गण उपस्थित रहे।