नारद भोपालगढ़। शिक्षक किशना राम सारण ने पौधा रोपण कर अपना 57 वा जन्म दिवस मनाया। सुखदेव सिंह गोदारा ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उस्तरां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक किशनाराम सारण ने अपने 57वें जन्मदिन पर स्कूल परिसर में 57 पौधे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने इन सभी पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन टाक, समाज सेवी रामपाल ग्वाला, कमलेश पंवार, बक्शाराम, घनश्याम, प्रहलाद राम भाटी अध्यापिका निर्मला, किरन, जसाराम सहित अन्य स्टाफगण मौजूद थे।