नारद लूणी। जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के धुंधाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र वर्ग में सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम नो बैग-डे आयोजित किया गया। पीईईओ प्रकाश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
गुड टच व बैड टच के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। उप प्राचार्य पुखराज मोंगस ने बताया कि विद्यालय में सुरक्षित वातावरण के निर्माण के उद्देश्य से थीम प्रभारी प्रेमलता चौधरी, रेखा चौधरी, योगेंद्र सिंह भाटी, सुभाष सिंह सोलंकी, सुनीता वंजानी व मीना सिंधी ने पोस्टर तथा पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच के बारे में समझाया। स्मार्ट गतिविधि विजयराज पटेल, केवल राम परिहार जुगल किशोर राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक गीगाराम सुथार, तेजाराम चौहान, देवीसिंह गौड़ व धर्मेंद्र दवे द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर लघु मूवी का प्रदर्शन किया गया।

[bsa_pro_ad_space id=2]