– मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने का कार्य पूर्ण
भोपालगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही सोमवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई, लेकिन पहले दिन नामांकन भरने का मुहूर्त नहीं हो पाया और भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र (126, अजा) के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया और न ही कोई व्यक्ति नामांकन पत्र ही लेकर गया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और इसको लेकर क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को देर शाम तक भी क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नहीं की गई है और इस घोषणा के बाद ही नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है।इसी के साथ सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर बेरीकेट लगवाए गए।