तिंवरी। कस्बे के केंद्रीय विद्यालय के पुराने परिसर में पीईईओ आमुखीकरण, प्रधानाध्यापक लीडरशिप, एसएमसी व एसडीएमसी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से स्टार्ट प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है । प्रभारी रामदयाल मीणा ने बताया कि पीईईओ आमुखीकरण का आयोजन बुधवार तक होगा। वहीं प्रधानाध्यापको में लीडरशीप के गुणों के विकास के लिए 6 दिवस के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर रजनी माकड़ ने एक दिवसीय प्रशिक्षण के एसएमसी व एसडीएमसी के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। वहीं वर्ल्ड बैंक की ओर से स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लक्ष्मी वर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार तक किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतिराम सपूनिया सहित 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।