नारद ओसियां। क्षेत्र के किरमसरिया खुर्द गांव में स्थित गोसाईं मंदिर में चोरों ने बीती रात लाखो रुपए की चोरी कर मंदिर के कई सामान ले उड़े। जानकारी के अनुसार चोरों ने बीती रात मंदिर के ताले तोड़ 76 हजार रुपए नकदी सहित 10 चांदी के देवी देवताओं के फूल, 5 पीतल लोटे, 3 तांबे लोटे, 2 किलो वजनी दो झालर, 2 पीतल के टिंकोरे, पुजा का सामान व पुजारी के आसन के नीचे रखे 15 से 20 हजार की नकदी भी लेकर भाग निकले। अज्ञात चोरों ने मंदिर में आठ ताले व चार कुंटे तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
