नारद ओसियां। हरियाणा के नूह मेवात में हिंदू समाज द्वारा आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला कर मारपीट करने तथा गाड़ियों में आगजनी करने की घटना के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, भारत विकास परिषद सहित कई अन्य संगठनों द्वारा तहसील कार्यालय के आगे पुतला जला कर प्रदर्शन किया गया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा षडयंत्रपूर्वक हमला किया गया, जिसमें कई तीर्थयात्रियों व पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है तथा कई लोग लोग घायल हुए हैं। जिसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है। इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेहादी आतंकवाद का पूतला दहन किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदुओं ओर हिंदू समाज पर आए दिन ऐसे हमले हो रहे है जो हिंदू समाज कभी सहन नहीं करेगा। जिस तरह से उपद्रवियों द्वारा दंगा भड़काने का प्रयास किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदू समाज के लोगों द्वारा यह चेतावनी दी गई कि समय रहते इस तरह की घटना पर रोक नहीं लगी तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा और उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में उत्तर दिया जाएगा।
इस मौके पर विहिप जिला संरक्षक बद्रीनारायण सोनी, रामलाल ओझा, पूर्व सरपंच श्यामलाल ओझा, एडव अमर सिंह भाटी, धर्माराम मेघवाल, भगवान सिंह भाटी, अमरचंद श्रीमाली, विमल सोनी, विनोद शर्मा,श्रवण सोनी, अर्जुन सिंह राजगुरु,नन्दकिशोर चांडक, मांगीलाल विश्नोई, नरेश भार्गव, सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान ओसियां पुलिस थाने के अलावा पुलिस चौकी चेराई के अलावा पुलिस थाना मतोड़ा के जवान भी शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित रहे।
#Outrage over attack on Mewat Brajmandal Yatra, Hindu society protested in Osian