नारद रायमलवाड़ा। 67वीं जिला स्तरीय क्रिकेट (17 वर्ष) प्रतियोगिता में कुशलावा को शानदार व रोमांचक मुकाबले में हराकर राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय फलोदी ने खिताब अपने नाम कर लिया। स्कूल के खेल प्रभारी अश्विनी कुमार जोशी ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में फलोदी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 10 ओवर में 88 रन बनाये। इसके बाद मैदान में उतरी कुशलावा टीम 10 ओवर में 76 रन ही बना पायी। कुशलावा टीम के बल्लेबाज पवन कुमार ने 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बोहरा ने फलोदी के 17 वर्ष आयु वर्ग की टीम प्रभारी जसु सिह व रमेश कुमार को जीत का श्रेय देते हुवे फलोदी टीम के कप्तान केतन व्यास को स्टेट टीम में चयन होने की हार्दिक बधाई दी।
वही रा उ मा वी फलौदी की टीम का जिला स्तरीय क्रिकेट टीम (19वर्ष) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। वह अपने पहले ही मैच में राजकीय मॉडल स्कूल, बाप से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। प्रतियोगीता आयोजक मंडल के दिनेश थानवी ने बताया कि 67वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (19वर्ष) में अपने शानदार प्रदर्शन में अपने बल पर राउमावि भोजासर व राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी ने फाइनल में प्रवेश किया।
