भोपालगढ़। पर्व-त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए भोपालगढ़ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं पर्व को शांतिपूर्ण व सादगी से मनाने को लेकर डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी ने लोगो से अपील की। प्रशासन शांति भंग करने वालों से निबटने को अलर्ट है। प्रशिक्षु आईपीएस साहिन सी के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी वृत भोपालगढ़ प्रेम कुमार चौधरी के मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र भोपालगढ़ से हीरादेसर चोराय, तेलियो की गवाड़, पुराना बस स्टेंड, सदर बाजार, बस स्टैंड, इंदिरा सर्किल, पंचायत समिति, अस्पताल होते हुए थाना पहुंचा। प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी ने बताया कि त्योहारों के वक्त अशांति फैलाने वालों को इस फ्लैग मार्च के माध्यम से सचेत रहने का संदेश दिया गया है। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी गिरधारीराम कड़वासड़ा, एएसआई महिपाल चौधरी, महेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश, दिलीप गोदारा, जोगाराम विश्नोई, महिपाल ग्वाला, महेन्द्र गोदारा, अशोक, पुखराज, इंद्रा सहित कई पुरूष व महिला कांस्टेबल शामिल थे।