- विभिन्न मांगों को लेकर एवं राजनैतिक हित एवं अधिकारों के लिए एक जाजम पर आएगा मूल ओबीसी का सबसे बड़ा समाज
जोधपुर। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आगामी 16 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर स्थित 12 वीं रोड रावण का चबूतरा मैदान में कुम्हार प्रजापति समाज की महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत में हिंदुस्तान के प्रत्येक कोने-कोने से कुम्हार प्रजापति समाज के लोग भाग लेंगे। कुम्हार प्रजापति समाज की महिलाओं एवं युवाओं में इस महापंचायत को लेकर विशेष जोश है। प्रजापति समाज के अग्रिम संगठन प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां संपूर्ण कर ली गई है एवं समस्त राजस्थान प्रदेश में कुम्हार प्रजापति समाज को इस महापंचायत में शामिल होने के लिए निमंत्रण सहित आव्हान किया गया है। कुम्हार प्रजापति समाज के वरिष्ठ युवा नेता एवं शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक अशोक झालामंड ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता एवं मेजबानी कुम्हार प्रजापति समाज जोधपुर जिला करेगा एवं बाहर से आने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं की देखरेख एवं उनके रहने ठहरने की व्यवस्था जोधपुर शहर एवं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के समाज बंधुओं ने जिम्मेदारी ली हैं। झालामंड ने बताया कि मूल ओबीसी की सबसे बड़ी जाति कुम्हार प्रजापति समाज को राजनीतिक दलों द्वारा ठगा गया एवं सरकारों ने हमेशा इस सभ्य जाति के साथ छलावा किया, लेकिन अब समाज किसी के बहकावे एवं चलावे में नहीं आएगा। इसको लेकर विभिन्न मुद्दों एवं मांगों को लेकर मूल ओबीसी की सबसे बड़ी जाति कुम्हार प्रजापति समाज आगामी 16 अगस्त को जोधपुर स्थित रावण का चबूतरा में एक जाजम पर समाज बैठकर रणनीति तय करेगा !प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति एवं संभाग युवा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत मानपुरा के नेतृत्व में आज जोधपुर के ओसिया, लूणी, बिलाड़ा क्षेत्र में कुम्हार प्रजापति समाज के साथ जनसंपर्क किया गया एवम् जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के झालामंड चौराहा पर कुम्हार प्रजापति समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रजापति युवा शक्ति संगठन के संभाग अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापति मानपुरा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति का साफा एवं माला पहनकर कर जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं सभी को महापंचायत में शामिल होने हेतु निमंत्रण देकर जनसंपर्क कर महापंचायत को सफल बनाने को लेकर अपील कर बैठक आयोजित की। कुम्हार प्रजापति समाज के इस महापंचायत में समाज से जुड़े हुए पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक एवं बोर्ड आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पंच सरपंच पार्षद सहित आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले कुम्हार प्रजापति समाज के नेतागण भी इस महा पंचायत को सफल बनाकर भाग लेंगे।
Potter Prajapati’s mahapanchayat will be held in Chief Minister’s district