चामू। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारनाऊ स्थित आदुजी महाराज की ढाणी के पास मार्केट में श्री आदुजी महाराज की स्मृति में प्रेम प्याऊ व वाटर कूलर का अतिथियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस प्याऊ का निर्माण पूर्व सरपंच प्रेमराज शर्मा द्वारा करवाया गया। शर्मा ने प्याऊ का निर्माण करवाकर वाटर कूलर भी लगाया। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इस मौके बागराम सांखी बेलवा, पूर्व सरपंच भंवर सिंह भाटी, पूर्व सरपंच प्रेम राज शर्मा, वार्ड पंच सुमेर सिंह राठौड़,मदन गोपाल पंचारिया, समाजसेवी पुखराज शर्मा, बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकश, धर्मेंद्र कुमार सोलंकी, मगराज शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित थे।