35.8 C
Jodhpur

प्रो.सुनील मेहता ने वाणिज्य संकाय अधिष्ठाता का पदभार संभाला

spot_img

Published:

– शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्याथियों ने फूलमालाओं लाद भव्य स्वागत किया

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता का पदभार प्रो.सुनील मेहता ने शनिवार को विधिवत रूप से संभाल लिया। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। प्रो.मेहता ने वाणिज्य संकाय के उत्तरोत्तर चहुंमुखी समेकित उत्थान का संकल्प जताया। वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के निवर्तमान अधिष्ठाता प्रो.महेंद्र राठौड़ के वीआरएस लेने के बाद संकाय के बीएफई विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर सुनील मेहता को अधिष्ठाता पद पर नियुक्ति का कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। प्रो.मेहता की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

विधिवत पदभार संभाला, अभूतपूर्व स्वागत

प्रो.सुनील मेहता ने शनिवार सुबह विधिवत रूप से अधिष्ठाता का पदभार ग्रहण कर लिया। जिस पर शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने प्रो.मेहता का फूल मालाओं और साफा पहना कर भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रो.मेहता पूर्व में वाणिज्य संकाय के बीएफई विभागाध्यक्ष का पदभार संभाल चुके है। इस दौरान कई नवाचार भी किए। इसके अलावा विवि की कई वैधानिक समितियों में शामिल रहे है। प्रो. मेहता की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बीएफई विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र कुमार , व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चौहान , लेखांकन विभागाध्यक्ष डॉ.मांगू राम, प्रो.अंजू अग्रवाल, प्रो.नवनिता कटियार, प्रो.बीआर गड़ी, डॉ.अनिल वर्मा, डॉ. मनीष वडेरा, डॉ. आशीष माथुर, डॉ. उम्मेद राज तातेड,डॉ.विनोद दवे,बबलू सोलंकी सैनी,डॉ. हेमसिंह गौड, श्रवण परिहार, डॉ. अब्दुल वाजिद, डॉ.ममता सिंह, डॉ.सोनी देवानी, डॉ.लवनिता सांखला, आदेश कुमार सहित कई शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।

समेकित उत्थान का लिया संकल्प

इस मौके पर प्रो.सुनील मेहता ने कुलपति प्रो.केएल श्रीवास्तव का आभार जताया। वहीं संकाय के समेकित उत्थान को प्राथमिकता में शुमार किया। उन्होने कहा कि संकाय में नवाचार, शोधार्थियों व विद्यार्थियों के लिए सुविधा विस्तार के प्रयास प्राथमिकता से किया जाएगा। नई शिक्षा नीति को बेहतर तरीके से लागू करने का विश्वास जताया। प्रो.मेहता ने पदभार संभालने के बाद संकाय के शिक्षकों की बैठक भी लेकर चर्चा की।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img