नारद जोधपुर। अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा एवं कायस्थ कल्याण समिति जोधपुर के सयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र माथुर की अनुमति से जोधपुर रेलवे डीजल शेड में आये नए पदस्थ रेलवे अधिकारी डीजल यांत्रिक अभियंता (डीएमई) पलाश सक्सेना का स्वागत-सत्कार समाज की ओर से किया गया जिसमें उन्हें साफा ,सम्मान पटिटका एवं मालाएं पहनाकर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। पलाश सक्सेना मूलतः भोपाल निवासी है। अभी उनका अजमेर से स्थानान्तरण जोधपुर स्थित रेलवे डीजल शेड में हुआ है।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, आशीष श्रीवास्तव सम्भाग अध्यक्ष, नील भटनागर जिला सचिव, अजय अस्थाना जिला सचिव (KKS) डॉ पीयूष सक्सेना अध्यक्ष (KKS) आलोक सक्सेना, मिलन श्रीवास्तव, विवेक शील, रतन लाल श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, कपिल सक्सेना और कई अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अंत मे डीएमई पलाश सक्सेना ने समाज के सभी पदाधिकारियों का इस सत्कार के लिए आभार प्रकट किया। समाज हित के लिए स्वयं को सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।