रेलकर्मियों ने एनपीएस गो बैक के नारे लगाए
जोधपुर। एनजेसीए के आह्वान पर सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ बीजीकेटी शाखा के पदाधिकारियों ने साबरमती एक्सप्रेस पर प्रदर्शन किया।बीजीकेटी शाखा के काना राम पटेल व सुधीर कुमार ने बताया कि कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा, मंडल सचिव एनजे सिंह, मडल अध्यक्ष पारस चौधरी के निर्देश पर यूपीआरएमएस के बीजीकेटी शाखा के प्रतिनिधि काना राम पटेल, सुधीर कुमार, गजानंद कुमावत, अर्जुन, आंसु सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने साबरमती एक्सप्रेस पर विरोध प्रदर्शन किया और एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। यूपीआरएमएस प्रतिनिधि काना राम व सुधीर कुमार ने बताया एनपीएस रेलकर्मियों के साथ छलावा है और एनपीएस से बुढापे में वक्त का भोजन भी नहीं कर सकता।