33.3 C
Jodhpur

रेलवे का टीटीई निकला बैंक लुटेरा

spot_img

Published:

यश बैक, हरसावा बड़ा मे बम व पिस्टल की धमकी देकर की गई थी लूट
लूट के 11 लाख रुपए व कार बरामद

सीकर। हरसावा बड़ा में नेशनल हाईवे पर स्थित यश बैंक में बम व पिस्टल की धमकी देकर की गई 24 लाख 89 हजार 200 रूपये की लूट रेलवे के टीटीई ने की थी। पुलिस ने गढवालो की ढाणी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर निवासी आरोपी मुकेश कुमार गढवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
 पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर प्रदीप धतरवाल ने रिपोर्ट दी थी कि 6 जुलाई को सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच ब्रांच में एक व्यक्ति आया और पूछने लगा कि ब्रांच मैनेजर कहां है। उस समय में अकेला ही ब्रांच में बैठा था जिसके बाद उसने मुझे पूछा कि टू-व्हीलर लोन देते हो । तब मैंने मना कर दिया, जिसके बाद उसने मुझे एक लेटर बेग से निकाल कर दिया। जिसमें लिखा हुआ था कि ब्रांच मैनेजर साहब आप भी बाल बच्चे वाले हो और इस बैग के अंदर एक बम और गन है और अपने कैशियर को बोल कर सारा कैश मुझे दे दो। जब उसे कहा कि कैशियर गांव गया हुआ है तो उसने ब्लैक कलर का पिस्टल निकालकर बोला कि कैशियर को अभी बुलाओ। इस बीच बाकि के स्टाफ भी आ गया। आरोपी ने हम चारों को बम व गन का डर दिखाकर बैंक में पीछे ले गया और अलमारी खुलवाकर देखी। वह कैश कांउटर पर पहुंचा और सेफ खुलवाकर उसमें रखे 24 लाख 80 हजार 200 लेकर चला गया। जाते समय कांच के गेट की चॉबी ली और कहा कि बाहर से गेट बंद करके वह चॉबी बाहर रखकर जा रहा है। उसके जाते ही दूसरी चाबी से अंदर के गेट खोल के बाहर आए और पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी वृत्त फतेहपुर के निर्देशन में वृत्त फतेहपुर, वृत्त लक्ष्मणगढ, जिला स्पेशल टीम, सीकर, साइबर सैल सीकर के पुलिस अधिकारियों की टीमे गठित की गई। पुलिस लुटेरे का सुराग ढूंढ रही थी कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि इस तरह की वारदात की फिराक में इसी हुलिया का एक व्यक्ति उसी दिन सुबह यूनियन बैंक शाखा फतेहपुर में अल्टो कार से आया था, जिसने अपने आप को हैड ऑफिस से आना बताया था। वहां बैक वालों की सजगता से वारदात करने में असफल रहा था। मुखबीर के सहयोग से पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार गढवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 11 लाख रुपए व अल्टो कार बरामद हुई।
पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 34 साल निवासी गढवालो की ढाणी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा हाजा मे गिरफ्तारशुदा आरोपी मुकेश कुमार गढवाल के कब्जे से लूटी गई राशि के 11,00,000/- (ग्यारह लाख रूपये) व घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार को जब्त किया गया है। मुकदमा हाजा में गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है। प्रारम्भिक पूछताछ से ज्ञात आया है कि मुकदमे दर्ज हो जाने व नौकरी पर ना जाने की वजह से आर्थिक तंगी के कारण उक्त घटना का अंजाम दिया है।
दो मुकदमें पहले से, नौकरी से था गैरहाजिर
आरोपी रेलवे में टीटीई है। पिछले छह माह से वह अपनी नौकरी से गैरहाजिर था। उसके खिलाफ जीआरपी सीकर व जयपुर में मोबाइल, लैपटाप चोरी एवं स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज हो रखा था। इस मामले में तीन माह तक जेल में भी रहा। मुकदमों के कारण नौकरी पर नहीं जा पाने से वह आर्थिक संकट में था, इसलिए ही उसने लूट की।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img