– अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को स्वच्छता के लिए किया जाएगा जागरूक
तिंवरी। कस्बे की श्रीराम स्पेशल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में ‘मिशन लाडो’ की शुरुआत तिंवरी से हुई। रॉबिन हुड आर्मी के लक्षित प्रजापत ने बताया कि हम नियमित तौर पर खाने की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं व किसी भी बड़े आयोजन में बचे हुए खाने को ऐसे लोगों तक पहुंचाते है जिनको दो वक्त की रोटी समय पर नहीं मिल पाती है इसी के साथ साथ दिव्यांगजन एवम् सामान्य बच्चों को नियमित तौर पर शिक्षा प्रदान करते है| उन्होंने बताया कि रॉबिन हुड आर्मी ने श्रीराम कॉलेज के सहयोग से “मिशन लाडो” शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण,और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
कॉलेज डायरेक्टर पीराराम चौधरी और 1 राज इंजी. एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बलदेवसिंह चौधरी ने वालंटियर्स को हरि झंडी दिखाकर मिशन की शुरुआत की, जिसमें संस्था ने एनसीसी कैडेट्स और कॉलेज के स्पेशल एजुकेटर स्टूडेंट्स के साथ छोटी-छोटी बस्तियों में जाकर 500 बच्चियों को स्वच्छता से संम्बन्धित शिक्षा दी और 700 से अधिक सैनिटरी नैपकिंस के पैकेट्स का वितरण किया। साथ ही उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता, पूर्व-मासिक धर्म सिम्प्टम्स, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों और वहां पर रहने वाली महिलाओं को काफी जागरूकता मिली और वे इनके प्रति सजग हुए।

