जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार परिवार ने रविवार को केरू फांटा स्थित सिवांची गेट गौशाला जाकर वहां निवास कर रही 600 गायों को डेढ़ क्विंटल गुड़ लापसी परोस कर और शहर के विभिन्न स्थानों से घायल एवं बीमार गायों के स्थानांतरण के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली उपहार में देकर अपना नया अभियान जानवरों और पक्षियों की सेवा करें और उन्हे बचाएं (सर्व एंड सेव बर्ड्स एंड एनिमल्स) लॉन्च किया।

क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन टोनिका सांखला ने बताया कि एक तरफ हम पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं क्योंकि पशु और पक्षी इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और दूसरी तरफ हम इस दीर्घकालिक परियोजना के माध्यम से पूरे समाज को जीव मात्र के प्रति करुणा भाव का संदेश दे रहे हैं। क्लब सेक्रेटरी प्रिया कोठारी ने बताया कि यह उनका एक ऐसा अभियान है जो इस पूरे वर्ष व आगे आने वाले वर्षों में भी चलता रहेगा। क्लब सदस्य प्रीति सामसुखा ने बताया कि जीवदया के लिए कार्य करके मन को बहुत सुकून महसूस हो रहा है।आलापी जैसवाल,तरूणा चौहान, ममता जैन, विनीता छाजेड़, सविता बोहरा सहित क्लब के कईं पदाधिकारीगण इस आयोजन में शामिल हुए।