ऑपरेशन सतर्क चला रही आरपीएफ की मिली कामयाबी
जोधपुर। ट्रेनों में अवैध रूप से गुजरात जा रही शराब तस्कर को आरपीएफ ने शनिवार की रात दबोच लिया। आरपीएफ के सुरक्षा मंडल आयुक्त अनुराग मीना के निर्देश पर जोधपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाना इंचार्ज राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों के अंदर “ऑपरेशन सतर्क’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध शराब उत्पाद, टॉक्सिक उत्पाद, एफसीआईएन / बेहिसाब सोना, तंबाकू , अन्य कीमती धातु के सामान, अवैध हथियार और गोला बारूद को अवैध रूप से ट्रेनो से परिवहन करने वालों की विशेष निगरानी के तहत आरपीएफ कनि. दशरथ, कानि राजकुमार ने उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी सलीम खान को जोधपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर अंग्रेजी शराब की 14 बोतल राजस्थान से खरीदकर गुजरात ले जाने पर पकड़ा। ऑपरेशन सतर्क के कानि पूनम चंद, कानि. बुधाराम, कानि. महिपाल के साथ आरोपी सलीम खान को पकड़ कर राजस्थान आभूषण अधिनियम 1950 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।