नारद शेरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंतलियां बेरा नाहर सिंह नगर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह का आयोजन किया गया । विजेता टीम को मुख्य अतिथि मोहनराम सरपंच नाहर सिंह नगर व विशिष्ट अतिथि इंद्राराम सुथार द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । खो खो में कुंतलिया बेरा की बालिकाएं विजेता रही । फुटबॉल व रस्साकशी में एक ही टीम होने से कुं तलिया बेरा स्कूल विजयी रही । अगला मैच ब्लॉक स्तर पर होगा । इस अवसर पर पीईईओ मांगीलाल, केवल राम ,संजय कुमार गोयल, प्रेमाराम पवन कुमार पालीवाल, सरिता पारीक समाकोर, जोगेंद्र सिंह, दुर्गाराम हुकमाराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया। भूंगरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कान सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मी नारायण सोनी आरपी ,ग्राम विकास अधिकारी हनुमान शर्मा, हरचंद राम के सानिध्य में आयोजित हुआ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत ने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में खेलों को सम्मिलित कर स्वस्थ रहना हैं। खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाते है। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। यह उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार,व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़, चंपालाल, घेवर सिंह, अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, पुखराज ,बाबूलाल, रावल राम, दूदा राम, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र यादव, पंचायत शिक्षक नखत सिंह राठौड़, हरिपाल सिंह राठौड़ सूरज भारती, टीकम चंद सोनी विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण कृषि पर्यवेक्षक गंगा राम, हमीरा राम, रमेश गर्ग, रत्न गिरी महाराज, प्रकाश राव, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन स्वरूप सिंह राठौड़ ने किया।
#Shergarh #Rural Olympic Games concluded at Kuntalian Bera School