– रुद्राभिषेक क्षेत्र में खुशहाली की कामना की
चामू। क्षेत्र के बारनाऊ ग्राम पंचायत के आदुजी महाराज की ढाणी स्थित आदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक रुद्र का पाठ करके शिवलिंग पर दूध व जल का अभिषेक करते हुए रुद्र का पाठ करते हुए क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। पुजारी हरिकिशन शर्मा ने बताया कि दिनभर मंदिर परिसर में शिव भक्तों का जमावड़ा रहा। शिव भक्तों द्वारा ओम नमः शिवाय व हर हर महादेव के जयकारों के साथ परिक्रमा करते हुए धूणी में धोक दे कर के मन्नते मांगी। इस मौके पंडित जगदीश बोहरा, मदन लाल चौधरी, हुकम सिंह राठौड़ देवानिया, भंवर सिंह देवातू, भंवरलाल पालीवाल, जेठाराम सारण, किशनाराम शर्मा, भीयाराम, बाबूराम, प्रेमराज शर्मा, हीराराम बैरड, गणपतलाल, पुखराज शर्मा, सुमेर सिंह, भागीरथ फौजी, नगाराम सुथार, सांगसिंह, पुखराज तेतरवाल, केवल सिंह, भूराराम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।