नारद रायमलवाड़ा। आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन सारण गोत्र की सती दादी के वार्षिक मेले व जागरण में तापु व दूर दराज से आए भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। समाज सेवी शैतानराम सारण ने बताया कि सारण गोत्र की सती दादी का मेला व जागरण हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल की पंचमी को आयोजित किया जाता है इस समारोह में जोधपुर ,फलोदी, सांचौर, जालौर, बाड़मेर तथा मध्य प्रदेश के भक्तजन हवन में आहुति देने आते हैं तथा अपने परिवार व देश में खुशहाली की मंगल कामनाएं करते हैं। इस अवसर पर श्रीराम लटियाल म्यूजिक पार्टी ने भक्तिमय सती दादी के भजनों की प्रस्तुति दी । भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति पर महिलाएं व बच्चे झूम उठे।इस अवसर पर समाज मे नशा मुक्ति, बाल विवाह ,मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लिया तथा साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का संकल्प लिया।