31.2 C
Jodhpur

विजन आईएएस संस्थान का सेमिनार का आयोजित

spot_img

Published:

नारद लूणी। विजन आईएएस संस्थान द्वारा जोधपुर  जिले में सेमिनार का आयोजन जोधपुर में पहली शाखा का शुभारंभ किया। इस दौरान विजन आईएएस के निदेशक अनूपसिंह ने कहा कि  जोधपुर जिले में शखा स्थापित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य विजन आईएएस से मिलते-जुलते नाम के नकली और भ्रामक संस्थानों से अभ्यर्थियों को बचाकर वास्तविक विजन तक पहुंच सुनिश्चित करवाना हैं। सेमिनार के नवचयनित आईपीएस राहुल बंसल ने कहा कि असफलताओं से घबराने की बजाय सीख लेने की आवश्यकता हैं। बंसल के अनुसार  वैकल्पिक विषय के चयन में रुचि को प्राथमिकता देना  चाहिए। नवचयनित आईपीएस माधव उपाध्याय ने कहा कि निरंतर कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। इस सेमिनार में लूणी के उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया व  पूनम राठौड़ सहित कई अतिथि मौजूद रहे। जोधपुर जिला शखा प्रभारी पवनप्रकाश ने बताया कि भास्कर चौराहा पर स्थित ब्रांच में विजन आईएएस व आरएएस के एक, दो व तीन वर्षीय फाउंडेशन कोर्स 21 अगस्त को शुरू किए जाएंगे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img