– मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए भी गोभक्त कर रहे टैंकर से होदी में पानी का इंतजाम
नारद न्युज रायमलवाड़ा @ श्रीकिशन जोशी।
ग्राम पंचायत रायमलवाड़ा क्षेत्र के भटियाणी जी थान,सांखलो व मेघवालों की ढाणी तथा शनिश्चर एरिया ओर चैनाणियो की ढाणी के ग्रामीण सरकारी नलकूप खराब होने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं । इन नलकूपों के जीएलआर व पशुओं के पानी की होदी खाली पड़ी है। जिससे आस पास की ढाणियों को पीने का पानी एक हजार रूपये देकर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है तथा पशुओं को पीने का पानी भी भामाशाह व गौभक्त मिलकर के दूर दराज से पानी का टेंकर होद में डलवा कर प्यास बुझा रहे हैं। भीम सिंह भाटी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर हमने कही बार एईएन व जेईएन तथा एक्सन से लेकर एसडीएम तक को सूचना दी लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत से जूंझना पड़ रहा है । प्रशासनिक अधिकारी समय पर नलकूप का जरूरी सामान नहीं दे रहे हैं तथा खराब होने पर पम्प ,केबल, स्टार्टर आदि ठीक नहीं करवा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

पानी की समस्या को लेकर दो दिनों से लगातार ढाणियों के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है, गुरुवार व शुक्रवार को भटियाणी जी थान क्षेत्र के ग्रामीणों ने जीएलआर पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर विरोध किया तथा अतिशीघ्र नलकूप ठीक करवाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन राम जांदू, पूर्व सरपंच मांगाराम जांदू, खिंवसिह पंवार, वार्ड पंच भैराराम लोहार, भोमाराम लोहार, निम्बाराम सियाग, भाकर सिह, जसवंत सिंह, पदमसिंह धांधु, पेमाराम प्रजापत, आमसिंह, हुकमसिंह, बचना राम लोहार सहित अनेक लोगों ने पानी की सप्लाई समय पर देने की मांग की तथा ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है