नारद शेरगढ़। बकरा चोरी करने के एक गिरोह को शेरगढ़ पुलिस ने पकड़ा। थाना अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि भोम सागर निवासी खीमसिंह पुत्र रानीदानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को करीब 2:00 बजे उसकी बकरी व बकरा चाबा रोड पर चर रहे थे तभी एक पिकअप गाड़ी आई तथा बकरा और बकरी को गाड़ी में डालकर भाग गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिक अप को दस्तयाब किया तथा बकरा चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तिवरी निवासी अनिल नट, बीरबल नट, कालू नट और हमशाराम नट को गिरफ्तार किया गया। इन चोरों ने मवेशी चोरी की कई वारदातो को करना स्वीकार किया। पुलिस पूछताछ कर रही है।