35.8 C
Jodhpur

फ्रॉडस्टर द्वारा खाते से निकाले पैसे पुलिस ने रिफंड करवाएं

spot_img

Published:

नारद शेरगढ़। साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी पर मजबूती के साथ त्वरिक कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस रही है तथा परिवादियों के रुपए भी वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त कर रही है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सेखाला निवासी मनोहर सिंह ने 1930 पर शिकायत दर्ज की फ्रॉडस्टर द्वारा भेजे गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उसके खाते से पैसे निकल गए जिस पर कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल के हरजीराम के सुपरविजन में साइबर सेल ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व कॉन्स्टेबल दयाल सिंह द्वारा त्वारिक कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता करके व पत्राचार कर 19500 की राशि पर फ्रॉडस्टर के खाते को होल्ड कर दिया तथा न्यायालय से रिफंड आदेश के माध्यम से कांस्टेबल सुरजा राम व महेंद्र ने राशि 19500 परिवादी को लौटाई । पुलिस की इस कार्रवाई से परिवादी परिवार सहित साइबर सेल और पुलिस विभाग का आभार जताया । पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम से सावधान रहने की एडवाइजरी भी जारी की।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img