35.8 C
Jodhpur

उत्साहपूर्वक मनाया आदिवासी दिवस

spot_img

Published:

नारद शेरगढ़। कस्बे में स्थित भील समाज के सभा भवन को विशेष रूप से सजाया गया तथा बुधवार को आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर विधानसभा के ग्रामीणों ने जोश उत्साह के साथ परंपरागत तरीके से विशाल रैली का आयोजन किया। रैली मुख्य बाजार से होती हुई सभा स्थल तक ले जाएगी । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा की आदिवासी समाज भारतीय सभ्यता और संस्कृति की रीड है तथा यह समाज आदि अनादि काल से भी साहसी और एक वीर योद्धाओं की तरह है वही मारवाड़ जनजातीय क्षेत्रीय विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा को बल देने की जरूरत है तथा संगठित होकर राजनीतिक क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है । कार्यक्रम मे प्रतिभा सम्मान, भामाशाह सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पुर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, किर्ति सिह भील मारवाङ जनजातीय क्षेत्रीय विकास बोर्ड उपाध्यक्ष राजस्थान सरकार, पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह तेना, पूर्व प्रधान तगाराम भील, समाजसेवी महेन्द्रसिहराठौड़, साई सरपंच नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश भील ग्राम विकास अधिकारी, भील समाज अध्यक्ष लालुराम भील , रूपाराम राही,निम्बाराम अध्यापक, लुणाराम, मनीष साई, दिनेश, ओमप्रकाश, शैतानाराम, आम्बाराम, श्रवण कुमार,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img