राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने रामनगर में सामूहिक हत्याकांड में पीड़ित परिवार से की मुलाकात
नारद ओसियां। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास सोमवार को ओसियां दौरे पर रहे। जहां पर पिछले हफ्ते चेराई के रामनगर में हुई एक ही परिवार के चार लोगों के सामूहिक हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिल शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान जस्टिस व्यास ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं संस्कारो की कमी के कारण होती है। साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज को आगे आकर पुलिस का सहयोग कर नशे की प्रवृत्तियो पर रोक लगाने की बात कही।