भोपालगढ़। कस्बे के सबसे पुराने और प्रथम विद्यालय जैन रत्न उच्च माध्यमिक विद्यालय ने उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य कैलाश सागर ने बताया कि कस्बे के प्रथम विद्यालय श्री जैन रत्न उच्च माध्यमिक विद्यालय ने परसराम मदेरणा स्टेडियम में आयोजित उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्बे की सभी स्कूलों ने भाग लिया जिसमे श्री जैन रत्न विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रसंग पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अजीत राज मेहता, मुन्निलाल सुथार ने एव कई अभिभावकों ने विद्यालय के इन विद्याथियो और समस्त स्टाफ को मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी।प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रसन्न चंद ओस्तवाल, सचिव संपत राज बोथरा और लीलम चंद ओस्तवाल ने विद्यालय की पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर विद्यालय के महिपाल काजलिया, गोपीकिशन विश्नोई, श्यामाराम तंवर, निखिल मेहता,पारसी विश्नोई, प्रहलाद, बुधाराम, गोविंद वल्लभ,संगीता दाधीच, मनीषा चारण, अंतिमा बाफना, गंगा, जाखड़, श्वेता, सुमित्रा आदि उपस्थित थे।मुन्नीलाल सुथार ने सभी बच्चों को टॉफी और एक पेन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य सागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।