29.7 C
Jodhpur

देशनोक रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव आज से

spot_img

Published:

रणकपुर व बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का होगा ठहराव

जोधपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का सोमवार से आवागमन में ठहराव आरंभ होगा।
सीनियर डीसीएम विकास खेडा ने बताया कि मेड़ता-बीकानेर सेक्शन में स्थित प्रसिद्ध देशनोक रेलवे स्टेशन पर सोमवार से दो प्रमुख ट्रेनों का आवागमन में ठहराव आरंभ होगा जिससे करणी माता मंदिर दर्शनार्थ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि रेल सेवा 14888 , बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस सोमवार से देशनोक स्टेशन पर दोपहर 2.58 बजे आकर 3 बजे तथा वापसी में 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस सुबह 10.58 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंच कर 11 बजे प्रस्थान करेंगी।
इसी प्रकार रेल सेवा 14707,बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस सोमवार से देशनोक रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.13 बजे आकर 8.15 बजे प्रस्थान करेंगी जबकि वापसी में रेल सेवा 14708, दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस सुबह 11.20 बजे देशनोक आकर 11.22 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img