भोपालगढ़। भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यालय नानोलाई नाड़ी, कुजलाई नाड़ी कूकड़दा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कूकडदा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुवाना राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिनकी नाड़ी विद्यालयों का आर पी भागीरथ कड़वासरा द्वारा ओचिक निरीक्षण कर संबल प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच की गई तथा नामांकन एवं सत प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान हाउसहोल्ड सर्वे मैं पाए गए अनामांकित एवं ड्रॉपआउट छात्रों का शत प्रतिशत विद्यालय में प्रवेश दिलवाया जाए, संस्था प्रधानों को शाला दर्पण पर रैंकिंग सुधार हेतु विभिन्न बिंदुओं का इंद्राज करने के भी निर्देश दिए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुवाना में व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कम पाया गया उन विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।