41 C
Jodhpur

दीपोत्सव पर्व की अगुवानी पर ‘स्वरांगन’ कार्यक्रम 5 नवंबर को

spot_img

Published:

जोधपुर। श्री जागृति संस्थान की ओर से दीपोत्सव पर्व की अगुवानी पर भजन, गीत, गजल पर आधारित सुरों की महफिल ‘स्वरांगन’ कार्यक्रम 5 नवंबर, रविवार को सिवांची गेट स्थित स्वामी श्री कृष्णानंद स्मृति सभागार गड्डी में आयोजित होगा।

संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी और सचिव हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में गायक पंकज जांगिड़ और उनके सहयोगी कलाकार तथा संस्थान के सदस्य मनोहारी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जागृति संस्थान के मीडिया मैनेजर-जनसंपर्क अधिकारी पंकज जांगिड़ से उनके मोबाइल नंबर 9214412539 पर संपर्क किया जा सकता है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img