नारद लूणी।
धुंधाड़ा कस्बे के लूणी-जोधपुर रोड पर जोगामाया मंदिर के पास लगातार नौ दिनों तक आयोजित नवरात्रा डांडिया आयोजन के समापन समारोह के दौरान सहयोगकर्ताओं एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाजसेवी लाखाराम डांगी ने बताया कि जोगमाया मंदिर के पास हर साल की तरह इसबार भी प्रतिपदा से नवमीं तक लगातार नौ दिनों तक गरबा, डांडिया एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बाबा रामदेव नवयुवक मंडल के सानिध्य में किया गया। इस दौरान प्रतिदिन स्थानीय युवाओं एवं महिला-पुरूषों के साथ बाल कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान खास रोशनी एवं साउंड की व्यवस्था की गई एवं मंदिर में रोजना पूजा अर्चना एवं सजावट भी की गई। धार्मिक समारोह के समापन के मौके पर गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सहयोग करने एवं समारोह में प्रस्तुती देने वालों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।