नारद भोपालगढ़। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित छ:दिवसीय सफल शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन महात्मा गांधी विद्यालय भादवों की ढाणी भोपालगढ़ में हुआ। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस दक्ष प्रशिक्षक ओम प्रकाश मेहरा ने मेंटर टीचर के दायित्व और बाल विकास के आयामों पर शिक्षकों को सविस्तार जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षक भागीरथ देवडा ने पीएसई किट व जादुई पिटारा पर दक्ष प्रशिक्षक प्रेमाराम सैनी ने ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्या दान कोष व दक्ष प्रशिक्षक श्यामलाल भारी ने पश्च परख फीड बैक एवं समापन पर शिक्षकों को माड्यूल के अनुसार जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण पश्चात समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने की। इस अवसर पर तहसीलदार छाबा ने शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने व मानवीय गुणों व आदर्श शिक्षक के दायित्वों से परिपूर्ण शिक्षक बन विद्यालय व समाज में उदाहरण प्रस्तुत करने की सीख दी। इस अवसर पर आरपी भागीरथ कड़वासरा ने शाला दर्पण पर रैंकिंग सुधार हेतु बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय की रैंकिग सुधारने की अपील की। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक ओम प्रकाश मेहरा भागीरथ देवडा प्रेमाराम सैनी श्यामलाल भारी मुन्नालाल जाजडा कैलाश बुडिया ओमाराम डावोला रामविलास प्रजापति सज्जनराम नायक डांवरराम थिरोदा उगराराम थिरोदा रामनिवास नाहैलिया महेन्द्र कुमार दिवराया आदि एक सौ संभागी संभागी उपस्थित रहे।