जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी तक एवं दादर-भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा का जोधपुर स्टेशन तक परिचालन कारणों से दिनांक 27.07.23 से 30 दिन के लिए अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसवाओ का विस्तार किया जा रहा हैः-
- जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का भगत की कोठी तक विस्तार
गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.07.23 से जम्मूतवी से 21.00 बजे रवाना होकर बजे रवाना होकर अगले दिन जोधपुर स्टेशन पर 19.50 बजे आगमन व 20.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे भगत की कोठी स्टेषन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.07.23 से भगत की कोठी से 06.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जोधपुर स्टेशन पर 06.30 बजे आगमन व 06.45 बजे प्रस्थान कर 06.20 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी।
- दादर-भगत की कोठी-दादर रेलसेवा का जोधपुर स्टेशन तक विस्तार
गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.07.23 से दादर से 00.05 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशनपर 18.17 बजे आगमन व 18.20 बजे प्रस्थान कर 18.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.07.23 से जोधपुर से 05.00 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशनपर 05.12 बजे आगमन व 05.15 बजे प्रस्थान कर 22.15 बजे दादर पहुॅचेगी।
यह अस्थाई विस्तार परिचालन कारणों से दिनांक 27.07.23 से 30 दिन के लिए किया गया है।