नारद भोपालगढ़। भोपालगढ़ के पीएमओ डॉ लोकेंद्र चौधरी के जोधपुर गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर उप जिला चिकित्सालय चिकित्सक परिवार ने अभिनंदन किया।चिकित्सक संगठन के चुनावों में डॉ चौधरी ने अध्यक्ष पद जीतकर अनूठी मिसाल कायम की।मूलतः भोपालगढ़ के रूदिया गांव के रहने वाले डॉ चौधरी ने बताया कि आम चिकित्सक को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन लंबे समय से कोई भी आम चिकित्सक की समस्याओं को सुनने वाला नहीं था। अतः संगठन को मजबूत करने की सख्त जरूरत को देखते हुवे चुनाव प्रक्रिया करवाई गई।आम चिकित्सक की भावना और सोच को ध्यान में रखते हुवे सेवानिवृत वरिष्ठ चिकित्सकों ने चुनाव प्रक्रिया करवाई। डॉ चौधरी ने बताया कि पिछले तेरह वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी दी।शिशु रोग विशेषज्ञता की तीन वर्ष की पढ़ाई उम्मेद अस्पताल में करने के बाद दो साल से भोपालगढ़ में सेवा दे रहे है।विशेषज्ञ शिक्षा से पहले छः वर्ष तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूड में सेवा देने वाले डॉ चौधरी ग्रामीण क्षेत्र के हर मुद्दे को नजदीक से जानते है। डॉ चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी चिकित्सको के हर मुद्दे का जानकर उसका समाधान भी किया जाएगा।कैडर,मोबिलिटी,समय पर प्रमोशन,पे ग्रेड, डीएसीपी,चिकित्सको के साथ आए दिन होने वाली मारपीट जैसे कई मुद्दे सुलझाने मुख्य रहेंगे।