भोपालगढ़| जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे सबसे ज्यादा 28 फीट की ऊंचाई पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का निर्माण किया गया।जिसका अनावरण समारोह 10 मार्च रविवार को होगा।इस समारोह में मुख्य अतिथि पाली के सांसद पी.पी चौधरी व भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ की अध्यक्षता में भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण समारोह होगा।युवा कार्यकर्ता छैलाराम मेघवाल ने बताया कि अम्बेडकर विकास सेवा समिति की ओर से प्रतिमा का अनावरण समारोह होगा,यह प्रतिमा सात फूट लंबी व दाहिने हाथ में संविधान की किताब व दूसरे हाथ को सीधे किए हुए अंगूली ऊपर किए हुए है, जिसका मतलब है शिक्षा की ओर अग्रसित होना।