35.8 C
Jodhpur

जोधपुर एयरपोर्ट के ये हाल…फ्लाइट्स के शेड्यूल बिगड़े, पैसेंजर्स के मूड

spot_img

Published:

जोधपुर। सिविल एयरपोर्ट AIRPORT के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए जोधपुर JODHPUR में बढ़ी फ्लाइट्स FLIGHT’S की संख्या परेशानी का सबब भी बन रही है। यहां एक बारगी दो फ्लाइट्स को हैंडल करने की क्षमता है, फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ते ही एयरपोर्ट का पैसेंजर व रन-वे एरिया RUN-WAY बौना साबित हो जाता है। जोधपुर एयरपोर्ट पर रविवार SUNDAY को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। खासकर, एयर इंडिया की दिल्ली व मुंबई फ्लाइट्स में हुई देरी के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्री वसुधा झुनझुनवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। टॉयलेट सुविधा भी उपयुक्त नहीं है। साफ-सफाई की तो बात ही छोड़ो। जब देश के अन्य एयरपोर्ट अपने आपको निखार रहे है, विस्तार कर रहे हैं तो जोधपुर एयरपोर्ट बदहाल क्यों है। वहीं, एक अन्य यात्री प्रेम माथुर ने लिखा कि जब जोधपुर एयरपोर्ट पर एक समय में दो फ्लाइट ही मैनेज की जा सकती है तो बाकि के टाइम उस हिसाब से क्यों नहीं तय करते। उन्होंने अपनी यात्रा का शेड्यूल खराब होने को लेकर भी एयर कंपनी व एयरपोर्ट ऑथोरिटी पर नाराजगी जताई।
फ्लाट्स लगाती रही जोधपुर के चक्कर

हुआ यूं कि आज एयरपोर्ट पर कुल 14 फ्लाइट्स का संचालन होना था। मुंबई से जोधपुर आने वाली फ्लाइट संख्या Ai645 को सुबह 9:15 बजे मुंबई से उड़कर 11:05 जोधपुर आना था, लेकिन यह फ्लाइट मुंबई से ही करीब साढ़े तीन घंटे विलंब से उड़ी। इस बीच, दूसरी फ्लाइट्स भी आने-जाने लगी और एयर इंडिया की ही दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट में भी देरी हो गई। ऐसे में पैसेंजर लाॅज में लोगों की संख्या ज्यादा हो गई। भीड़ में हर कोई परेशान होने लगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img