– जनप्रतिनिधियों ने शुरू की प्रतियोगिता
नारद बोरुंदा। बिटण गांव में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए सरपंच पुरुषोत्तम भंवरिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ अनुशासन में खेल कर जीवन को सफल बनाएं। बिटन गांव में श्याम लाल गोदारा की स्मृति में उसकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सरपंच पुरुषोत्तम दास सहित प्रमुख ग्रामीणों ने किया। प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन मैच श्यामलाल गोदारा व डूकिया सी के बीच हुआ। इंदावड़ की टीम ने चावंडिया व पुंदलू को मात दी। रणसीगांव ने डुकिया ए टीम को मात दी हरियाढाणा ने रणसीगांव बी और बासनी सेजा को मात दी। बावरला व डुकिया ए के बीच खेले गए मैच में बावरला विजेता रही। प्रथम दिन आधा दर्जन से अधिक मैच हुए। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को आयोजित होगा। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा जिसमें रक्त दाताओं को हेलमेट भी दिए जाएंगे। विजेता व उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद राशि के साथ ट्राफी भी प्रदान की जाएगी।