31.2 C
Jodhpur

रीको डायरेक्टर सुनील परिहार के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने खत्म किया धरना

spot_img

Published:

­नारद लूणी। लूणी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले बासनी ट्रांसपोर्ट व्यवसासियों की ओर से सड़क, सीवरेज एवं अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना रीको डॉयरेक्टर सुनिल परिहार के प्रयास से शनिवार देर शाम को समाप्त हो गया। इससे पहले परिहार ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्या के समाधान के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से वार्ता की। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से बात की।

तत्पश्चात ट्रांसपोर्टर्स समिति के अध्यक्ष सोहन भूतड़ा की अगुवाई में सभी व्यवसायियों ने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से बात की। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टरों की समस्या के लिए एडीएमनराजेंद्र डांगा को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। शनिवार शाम राजेंद्रनडागा, संजय वासु, निगम दक्षिण के उपायुक्त चंपालालनजीनगर व सुधीर माथुरनअधिशाषी अभियंता आदि अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान शहर विधायकबनीषा पंवार एवं कांग्रेस जिलानअध्यक्ष भी पहुंचे। इस पर अधिकारियों एवं विधायक ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि 15 सितंबर तक सीवरेज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर विधायक मनीषा पंवार नेव्यवसायियों को जूस पिलाकर
धरना समाप्त करवाया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img