– मामला बढ़ता देख चामू तहसील के तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मोके पर
नारद चामू। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठाडिया में पानी की समस्या को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे, तभी पानी की टंकी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इनसे बचने के लिए नीचे उतर रहे श्रवणराम करीब 15 फिट की ऊँचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। वहीं दूसरा युवक आनन फानन में सुरक्षित नीचे उतर गया। गंभीर रूप से घायल श्रवणराम को वहां पर मौजूद ग्रामीणो ने निजी वाहन से देचू अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथिमक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया।
हादसे के बाद चेते जिम्मेदार, भागे-भागे मौके पर पहुंचे
मामला बढ़ता देख चामू तहसीलदार देवा राम चौधरी, चामू थाना अधिकारी सुरतान सिंह, विकास अधिकारी शेषमल सुथार,सहायक अभियंता चम्पा लाल बैरवा,मनोज व्यास कनिष्ठ अभियंता, पटवारी डूंगर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामनरेश मीणा, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। यहां पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनोहरसिंह सहित ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई व ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने घायल श्रवणराम का निशुल्क इलाज करवाने, पीएचईडी के 14 ट्यूबवेल शुरू करने, श्रवण को जलदाय विभाग के रिक्त पद पर लगाने, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने, सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद, तहसीलदार-ग्रामीणों में खींचतान!
तकरीबन दो घंटे चले गतिरोध के बाद सभी मौजूद अधिकारियों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर मांगे मानी ली। चामू तहसीलदार देवा राम चौधरी ने मीडिया के सामने सहमति पत्र रखने से इनकार कर दिया। उसी के चलते सहमति पत्र को लेकर ग्रामीणों व चामू तहसीलदार के बीच हाथापाई हुई। फिर पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर सिंह ने सभी लिखित मांगो को मीडिया के सामने रखी, ग्रामीणों का आरोप है कि टँकी पर चढ़ने के बाद कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुँचे जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है फिलहाल घायल श्रवण राम जोधपुर में इलाज चल रहा है श्रवण राम के परिजनों ने बताया कि श्रवण को टँकी पर गिरने से तीन जगह फ्रेक्चर हो गया है। पानी की समस्या काफी समय से है, लेकिन धरातल पर कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है। इस दौरान सरपंच फुसा राम, पंचायत समिति सदस्य भैरुसिंह भाटी, नरेंद्र सिंह राठौड़ उप सरपंच, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।