36.1 C
Jodhpur

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी रद्द

spot_img

Published:

जोधपुर। जयपुर JAIPUR मंडल में जयपुर–मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी GOODS TRAIN के दो वैगन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशन के मध्य दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR –ALKP के दो वैगन रेल अवपथन होने से अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी ACCIDENT RELIEF TRAIN घटनास्थल पर भेज दी है, उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं एवं पुनः यातायात चालू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।उपरोक्त अवपथन के कारण निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी–
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर–मारवाड़ रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22977, जयपुर–जोधपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर–जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09606, जयपुर–अजमेर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19719, जयपुर–सूरतगढ़ रेल सेवा, जो दिनांक 15.07.23 को जयपुर से रवाना हुई है, को कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है। अर्थात यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img