राज कार्य में उदासीनता पर जिला कलक्टर ने की कार्यवाही
जोधपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा राजकाज निर्वहन में लारपरवाही को लेकर आरयूआईडीपी के दो अधिशाषी अभियन्ताओं के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1958 ) के नियम 17 (17 सीसीए) की कार्यवाही की गई है।
यह कार्यवाही अधिशाषी अभियन्ता नेमीचन्द गहलोत एवं महेश जोशी के विरूद्ध अमल में लाई गई है। इनके अनुसार आरयूआईडीपी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने, राज्य सरकार एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, प्रोजेक्ट्स की मोनिटरिंग नहीं करने आदि को गंभीर उदासीनता एवं लापरवाही मानते हुए इनके खिलाफ 17 सीसीए में ये कार्यवाही की गई है।

[bsa_pro_ad_space id=2]