35.8 C
Jodhpur

पड़ासला रोड पर बेकाबू पिकअप पलटी, जनहानि टली

spot_img

Published:

नारद रायमलवाड़ा। रायमलवाड़ा से पड़ासला जाने वाले सड़क मार्ग पर अचानक गोलाई में पिक अप मिनी ट्रक संतुलन बिड़ने से पलट गया।भारत माला पुलिया के पास पड़ासला रोड़ पर गाड़ी नम्बर आर जे 49 जी 0410 पलटने से ड्राइवर को सिर पर चोट लगी तथा किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हनुमानगढ़ निवासी गाड़ी मालिक ताहीर हुसैन ने बताया कि अचानक गोलाई में संतुलन बिड़ने से पिक अप पलट गई तथा गाड़ी पलट कर पास ही खेत की तारबंदी व खुंटो से टकराने से शतिग्रस्त हो गई तथा ड्राइवर को मामुली चोट लगी है जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। इस दौरान आस पास के ग्रामीणों ने ड्राइवर को बहार निकाला तथा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से बच गया। इस समय रामदेवरा मेला चल रहा है जिससे पैदल यात्रियों का जथा इसी सड़क मार्ग पर चल रहे हैं हांलांकि दुर्घटना के समय कोई वाहन व पैदल यात्रा नजदीक नहीं थे। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img